देहरादून, दिसम्बर 22 -- केदारकांठा समिति और एसएनएन फिल्म्स द्वारा उत्तराखंड सेलिब्रिटी लीग-यूकेसीएल का आयोजन माजरा के दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में 24 से 30 दिसंबर तक होगा। इस लीग की खास बात ये है कि उत्तराखंडी गीत संगीत और फिल्मों के कलाकार, अभिनेता, तकनीशियन, गायक, संगीतकार अलग-अलग टीमों से अपना दमखम दिखाएंगे। सोमवार को प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में समिति केदरकांठा समिति के अध्यक्ष महेंद्र नवानी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र पटवाल, सचिव नवी बर्त्वाल, कोषाध्यक्ष युद्धवीर नेगी ने बताया कि सॉफ्टबॉल से होने वाले प्रतियोगिता के हरेक मैच 12-12 ओवर के होंगे। लीग के लिए आठ टीमें बनाई गई है, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक कलाकार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 दिसंबर को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। जबकि इसका समापन 30 दिसंब...