हजारीबाग, जून 10 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम आंगो में मंडा पुजा बनस मेला का आयोजन धूम-धाम से किया गया। मेला का उद्घाटन विधायक रौशन लाल चौधरी ने करते हुए कहा कि मंडा मेला हमारे झारखंडी संस्कृत की पहचान है। उन्होंने शांतिपूर्वक मेला का आनंद लेने का आह्वान किया। मेला में रात्रि 12 बजे से सभी शिव भक्त एवं उनके परिवार वालों ने जलता अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी भक्ति और आस्था का परिचय दिया। सुबह सोमवार को पांच से 10 बजे तक पीठ में किल लगाकर 51 फीट ऊंचे लट्ठे पर झूले और प्रसाद स्वरूप फूल श्रद्धालुओं के ऊपर बरसाए। मान्यता है कि फूल को घर में रखने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। मेले में दुकान और बच्चों के लिए छोटे बड़े झूले लगे हुए थे। मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव कौलेश्वर गंझू, मुखिया निलम मिंज, नागेश्वर तुरी, कामेश...