साहिबगंज, अगस्त 8 -- कोटालपोखर। प्रखंड के आंगलोंई गांव के तीन युवक डेंगू से पीड़ित बताए जा रहे हैं। ताजामुल हुसैन के पुत्र सदाम हुसैन (21) व मुजफ्फर हक के पुत्र मो आशीफ (19) और अन्य एक युवक डेंगू से पीड़ित बताए जा रहे हैं। मो ताजामुल ने बताया कि तीनों युवक दूसरे राज्य में काम करने गए थे और वहां से बीमार होकर लौटे हैं। इसके बाद स्थानीय डॉक्टरों से उनकी जांच करायी गई तो तीनों में डेंगू का लक्षण मिले हैं। फरक्का के हयात हॉस्पिटल में तीनों का इलाज चल रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...