अमरोहा, जून 5 -- घर के आंगन में सो रही बुजुर्ग महिला पर सांड ने हमला बोल दिया। महिला की मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर महिला के पति ने उसे बचाने की कोशिश की तो सांड ने उस पर भी हमला बोल दिया। छुट्टा पशुओं के हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आदमपुर थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव निवासी विद्या (55) पत्नी हजारी खड़गवंशी बुधवार रात घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थीं। उनके परिवार वाले भी वहीं आसपास दूसरी चारपाई पर सो रहे थे। घर के मुख्य द्वार पर दरवाजा नहीं है। गुरुवार की सुबह चार बजे छुट्टा सांड घर में घुस आया व चारपाई पर सो रही विद्या पर हमला बोल दिया। सांड ने उसे घर के आंगन में कई बार पटका, जिससे उसकी मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर हजारी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो सांड ने उन पर भी हमला बोल दिया। हजारी ने घर में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। शोर हो...