फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- एक महिला को युवक ने उसके घर में सोते हुए पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जगार होने पर परिवार के लोग आए तो आरोपी ने महिला को धमकियां दीं और जान से मारने की बात कहकर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नारखी में क्षेत्र की एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह अपने घर के अंदर सो रही थी। तभी बाबी पुत्र जगत सिंह निवासी दौलतपुर उसके घर के अंदर घुस आया। उसको चारपाई पर ही पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और अभद्रता करने लगा। परिवार के लोग जागकर आए तो आरोपी भागने लगा। कहा कि आज तो तू बच गई है अगली बार देख लेगा। महिला और उसका परिवार डरा हुआ है। आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकियां भी दे डाली हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही ह...