एटा, अगस्त 4 -- बंटवारे के विवाद में पहले आंगन में झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान युवक के सिर में डंडा लगने से मौत हो गई थी। घरवालों ने शव को छिपा दिया था। ग्रामीणों को जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दे दी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था। मामले में बहन ने पिता, भाई पर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पूरे मामले में मलावन पुलिस ने कार्रवाई की है। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया आरोपी संजू पुत्र प्रेमसिंह निवासी कंगरौल थाना मलावन को रविवार रात को गांव गंगनपुर कोतवाली नगर से पकड़ा। आरोपी पिता प्रेम सिंह सोमवार सुबह गांव नगला सूडा पुल के नीचे से पकड़ा। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद हुई साथ ही खून से सने कपड़े भी बरामद कराए है। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। बता दें कि थाना मलावन के गांव कं...