मधेपुरा, अगस्त 18 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र के वीरगांव बेलदारी टोला वार्ड 6 में मजदूरी को लेकर महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। स्थिति गंभीर देख जेएनकेटी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने पर पुलिस को घटना की लिखित जानकारी दी गयी। मामले में ग्रामीण छट्ठू महतो की पत्नी समतोलिया देवी के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि करीब पंद्रह दिनों पूर्व उसकी पतोहु रूबी देवी गांव के ही एक किसान की खेत में धान रोपनी के लिए ठेका ली थी। गांव के ही हरेराम महतो की पुत्री संतना कुमारी भी रोपनी में सहयोग की थी। घटना के दिन संतना कुमारी की मां सरिता देवी उससे मजदूरी की मांग करने लगी। किसान द्वारा मजदूरी ...