जहानाबाद, नवम्बर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत लगातार नये-नये नवाचारपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को अरवल विधानसभा क्षेत्र के बलिदाद स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेविकाओं ने रंगोली कला के माध्यम से मतदान का संदेश दिया और मतदाताओं को आगामी 11 नवम्बर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। रंगोली के माध्यम से "मतदान करें, लोकतंत्र को सशक्त बनाएं", "आपका वोट, आपका अधिकार" जैसे संदेशों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर स्वीप...