लखीसराय, जून 4 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के पुरानी बाजार के शिव स्थान के पास के आंगनवाड़ी केन्द्र का चापाकल कई माह से खराब पड़ा है। लोगों ने बताया कि छोटे बच्चों को बहुत दिक्कत होती है और उन्हें इधर उधर जाना पड़ता है। पुरानी बाजार के अन्य आंगनवाड़ी केन्द्र के बंगले या घर में चलने पर बच्चों को पेयजल की कठिनाई होती हे। लोगों ने कहा कि सेविकाओं के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के पंचायतों में भी कई आंगनवाड़ी केन्द्रों के पास चापाकल, शौचालय आदि नहीं हैं। कई आंगनवाड़ी केन्द्रों के पास अपने भवन भी नहीं है। ये घरों या भाड़े के मकानों में चलते हैं। वहीं सीडीपीओ रीना कुमारी ने कहा कि कुछ आंगनवाड़ी के न्द्रों के भवन नहीं हैं। जहां भवन है, वहां बच्चों के पेयजल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया जा चुका है।

हिंद...