अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बुधवार को कस्तूरी देवी आंगनवाड़ी केंद्र जमालपुर में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं का तिलक, आरती एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष यादव ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है। उपस्थित जनों ने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...