लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊे प्रमुख संवाददाता प्रदेश में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित "संभव अभियान" ने पोषण सुधार, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं सामुदायिक जागरूकता के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। इस अभियान की सफलता के केंद्र में वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां हैं, जिन्होंने निष्ठा, संवेदनशीलता और निरंतर प्रयासों से अपने-अपने क्षेत्रों में असंभव को संभव कर दिखाया। महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य के निर्देशन में प्रदेश में संचालित 'संभव अभियान ने बाल एवं मातृ पोषण की दिशा में उल्लेखनीय परिवर्तन लाते हुए वर्ष 2024-25 में संभव अभियान 0.4 तक के विभिन्न चरणों में वाराणसी, चंदौली, श्रावस्ती, उन्नाव व फर्रुखाबाद की कार्यकत्रियों ने पोषण सुधार के क्षेत्र में सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास किए हैं। ये प्रयास न केवल कुपोषण की...