बागेश्वर, अप्रैल 21 -- गरुड़। गरुड़ ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र पिंगलो आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें आंगनवाडी केंद्र में आई महिलाओं को सुनहरे हजार दिन, स्तनपान, एनीमिया, व पोषण की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाये,7 माह से 6वर्ष के बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर जयंती बिष्ट ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अपने खान पान का विशेष ध्यान देना होगा। समय पर दवा और डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। जिससे एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता मुन्नी रावत, आशा फर्स्वाण, उमा बिष्ट, नीलम रावत, मंजू जोशी, गीता दोसाद, रेनू भंडारी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...