आगरा, अक्टूबर 9 -- कस्बा के ब्लॉक परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने पोषण भी, पढ़ाई भी विषय के बारे में जानकारी दी। सीडीपीओ ने पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बच्चों के समग्र विकास विशेष रूप से पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दीं। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक और बौद्धिक विकास पर भी समान रूप से ध्यान देना आवश्यक है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ खेल-खेल में पढ़ाई की गतिविधियां भी कराई जाएंगी, जिससे बच्चे विद्यालय पूर्व अवस्था में ही सीखने की प्रक्रिया से जुड़ सकें। कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इ...