देहरादून, मई 14 -- आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सेविका कर्मचारी यूनियन उत्तराखंड मसूरी सेक्टर ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर मांग की कि मसूरी सेक्टर में सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाय ताकि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को देहरादून से सामान लाने, विभागीय कार्यकरने व अन्य खर्चों से राहत मिल सके। ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को अपने कार्य के साथ विभागीय कार्य करने पड़ते हैं, जिसके लिए देहरादून जाना पड़ता है, ऐसे में मसूरी सेक्टर के लिए विभाग की मुख्य सेविका का चयन होना है। यह मसूरी सेक्टर की मुख्य मांग भी है, व इसका जीओ भी जारी हो चुका है। ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें विभागीय सामान जिसमें प्रीकिट , बर्तन, पोस्टर, बैनर, महालक्ष्मी किट आदि क...