शामली, फरवरी 26 -- थाना क्षेत्र के गांव गढी रक्खा में आंगनबाड़ी केंद्र में घुसकर जबरन आंगनबाड़ी सहायिका के साथ अश्लील अभद्र व्यवहार करने व धमकी के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को तरह देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। गाँव गढी रक्खा निवासी ममता गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर नियुक्त है। ममता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर बतौर आंगनवाडी सहायिका के रुप में कार्यरत थी। इसी दौरान एक गाव का व्यक्ति राजेन्द्र जबरन एक सांड व एक गाय के साथ स्कूल में आया और केंद्र में पढ़ने वाले बच्चो के सामने ही पशु संसर्ग कराने लगा। जिसका शिकायतकर्ता ने विरोध किया तो राजेन्द्र ने अश्लील इशारे कर कहा कि विडियो बना ली। आरोपी का कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। महिला ने उक्त व्यक्ति ...