सहरसा, अगस्त 26 -- सहरसा, निज संवाददाता। जिले के सत्तर कटैया प्रखंड में जीविका द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों को बच्चों के लिए ड्रेस सिलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और दीदियों के उत्साह एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की। यह सात दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में चल रहा है। इसमें जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं भाग ले रही हैं, जिन्हें तीन से छह वर्ष के आंगनवाड़ी बच्चों के लिए शर्ट, पैंट और स्कर्ट सिलने की कला सिखाई जा रही है। प्रशिक्षण उपरांत तैयार पोशाकें सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। इससे न केवल बच्चों को स्वच्छ, फिटिंग और आकर्षक ड्रेस मिलेगी, बल्कि महिलाओं को स्थानीय स्त...