मुरादाबाद, जून 14 -- क्षेत्र के गांव गुलरिया माफी निवासी फहीम अहमद ने एसडीएम ठाकुर द्वारा को लिखित शिकायत देकर बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपनी न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत सिहाली खादर से पत्नी सोफिया परवीन ने आवेदन किया, पड़ोसी गांव गुतावली निवासी विधवा नसीम जहां ने भी भर्ती के लिए आवेदन किया था । फहीम अहमद ने बताया कि मेरी पत्नी सोफिया परवीन की शैक्षिक योग्यता नसीम जहां से अधिक है। तथा भर्ती प्रक्रिया के सभी दस्तावेज मानक अनुसार पूर्ण है ,आरोप है, कि विभागीय अधिकारियों ने नसीम जहां से रिश्वत लेकर गलत तरीके से नियुक्ति पत्र सौंप दिया, पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है, दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई है । इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी डिलारी राजेश कुमार से बातचीत की गई ,...