देवरिया, सितम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण को नीति आयोग की टीम आज आयेगी। इसमें आधा दर्जन से अधिक सदस्य शामिल होंगे। चार-पांच दिनों तक नीति आयोग की टीम जिले के डेढ़ दर्जन आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करेगी। टीम केन्द्रों पर चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही लाभार्थियों से फीड बैक भी लेंगे। टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी जायेगी। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 6 माह से लेकर 6 साल तक के बच्चों गर्भवती, धात्री महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है। बच्चों को पढ़ाने से लेकर उनका पोषण करने को हर महीने पर दलिया, दाल व रिफायन आदि का वितरण किया जाता है। गर्भवती व धात्री को भी हर महीने दाल, दलिया व रिफायन आदि दिया जाता है। केन्द्रों पर लाभार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं का जायज...