गाज़ियाबाद, जून 2 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। रोटरी क्लब गाजियाबाद ने सोमवार को इंदिरापुरम स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में स्मार्ट बोर्ड पैनल लगवाते हुए केंद्र के भवन का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराया। इसका उद्घाटन रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांतराज शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी में लगाया गया स्मार्ट बोर्ड पैनल बच्चों की शिक्षा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा और बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करेगा। इस मौके पर जेके गौड़, विजय वत्स, संजीव चौधरी, एमसी गौड़ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...