आगरा, नवम्बर 6 -- विकास खंड क्षेत्र में संचालित आंगनवाडी केंद्रों का सीडीपीओ ने गत मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें केंद्रों पर तमाम खामियां मिलीं। इस पर सीडीपीओ ने नाराजगी जताई है। अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति के लिए भी कार्रवाई जारी है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि उन्हें आंगनवाडी केंद्रों के न खुलने, राशन वितरित न करने, पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष काफी कम बच्चे प्राप्त होने आदि की जानकारी मिल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद एफआरसी नहीं किया गया। इसी के चलते उन्होंने मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...