हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन द्वारा बहादराबाद ब्लॉक पंचायत घर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया। प्रशिक्षण में पोषण, ग्रोथ मॉनिटरिंग, सोशल मैपिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में रावली महदूद, ब्रह्मपुरी, सुल्तानपुर मजरी और जमालपुर खुर्द क्षेत्रों की 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सीडीपीओ बहादराबाद प्रथम सुलेखा सहगल ने सभी कार्यकर्ताओं से संवाद किया तथा प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने की सलाह दी। उन्होंने कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान, नियमित निगरानी तथा विशेष देखभाल पर विशेष जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...