लखीसराय, मई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले के हलसी प्रखंड में बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण पहल अंबेडकर भवन स्थित प्रखंड मुख्यालय परिसर में की जा रही है।इस संबंध में कुमारी मुक्ता ने बताया कि प्रखंड की कुल 138 आंगनवाड़ी सेविकाओं को दो बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 13 से 16 तारीख तक चला, जिसमें 78 कार्यकर्ता शामिल थीं। वहीं, द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुक्रवार, 23 मई से शुरू हुआ है और 25 मई तक चलेगा, जिसमें 60 कार्यकर्ताएँ भाग ले रही हैं।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल...