अलीगढ़, जुलाई 12 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के गांव हमीदपुर निवासी दर्जन भर महिलाओं ने अपने ही गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री राजन श्रीदेवी पत्नी देवेंद्र के खिलाफ आंगनवाड़ी के द्वारा बच्चों को वितरण करने वाले पुष्टाहार न बांटने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया हमारे गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूदा प्रधान की रिश्ते में दौरानी है। मौजूदा प्रधान की मिली भगत के चलते कई माह से छोटे-छोटे बच्चें व गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा वितरण करने वाले राशन को वितरण न कर ब्लैक करती है। अपना राशन मांगने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है। जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार गांव के प्रधान ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों से की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई न हुई। मजबूर होकर गांव की महिलाओं ने आ...