कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज। मजदूर दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन ने आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं ने आर्थिक बदहाली और वर्षों से लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष ममता मिश्रा के नेतृत्व में तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरा दिए गए ज्ञापन में कहा है कि बढ़ती महंगाई के चलते जीवन यापन कठिन हो गया है। उन्हें मामूली मानदेय पर गुजारा करना पड़ रहा है और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है। जिससे उनका भविष्य असुरक्षित है। वहीं इस बात पर रोष व्यक्त किया कि वे पिछले 50 वर्...