बदायूं, दिसम्बर 21 -- सालारपुर। विकास खंड सालारपुर की ग्राम पंचायत हसनपुर और फकीराबाद में बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलने वाला पोषाहार वितरित न करके गबन किए जाने की शिकायत अधिकारियों से की गई है। विकास खंड में कार्यरत मयंक सिंह को सूचना मिली कि कीर्ति शास्त्री हसनपुर और ममता फकीराबाद) द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपस्थिति नहीं की जा रही और पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा। जांच के दौरान यह पाया गया कि शिकायत सही थी। ग्रामवासियों ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मांगने पर उन्हें धमकाती हैं और हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देती हैं। जांच में यह भी सामने आया कि कीर्ति शास्त्री और ममता आपस में मां-बेटी हैं और मिलकर पोषाहार का गबन कर रही हैं। इस मामले में खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने प्रक...