कटिहार, जनवरी 29 -- कुरसेला। प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के निषाद टोला वार्ड 13 में बारह साल पूर्व बने आंगनबाड़ी केंद्र का आजतक ताला नहीं खुल सका है। इस केन्द्र का भवन जर्जर हो चुका है। लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल सका है। सरकार के एकीकृत वाल विकास सेवा कार्यक्रम के तहत लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों इलाकों में बच्चों और उनके मांओं की अच्छी देखभाल के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए। केन्द्र के पोषक क्षेत्र में बच्चों को टीकाकरण, प्राथमिक शिक्षा व अन्य सुविधाएं मिलनी थी। इसके साथ ही बच्चों को भूख और कुपोषण से निजात दिलानी थी, लेकिन जिम्मेदारों के उदासीन रवैए से मासूम बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। केन्द्र के पोषक क्षेत्र के बच्चे शिक्षा और सुविधाओं से वंचित हैं। आंगनबाड़ी का भवन इन 12 सालों में जर्जर हो अपनी दुर्दशा पर आंशु बहा रहा है। ...