कन्नौज, जून 9 -- तालग्राम, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों का पोषक आहार लें जाने का विरोध करने पर कार्यकर्ता के परिजनों ने लोगों पर लाठी चलाकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व उनके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना क्षेत्र के गांव गदनापुर काजी निवासी नीलेन्द्र कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीमा कटियार अपने बेटे अवमय के साथ शनिवार की शाम केंद्र से बच्चों का पोषक आहार बोरियों में भरकर बेचने जा रही थी। जब उन्होंने विरोध कर बोरियां खोलकर ग्रामीणों को पोषक आहार के पैकेट दिखाए तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे ने अन्य परिजनों के साथ गाली गलौज कर लाठी च...