दरभंगा, मार्च 5 -- दरभंगा। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ (सीटू से सम्बद्ध) जिला शाखा दरभंगा ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आईसीडीएस डीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर विनीता कुमारी चौबे की अध्यक्षता में सभा हुई। इसमें संघ की राज्य उपाध्यक्ष शमशाद बेगम ने कहा कि आज से पांच वर्ष पूर्व जो घटिया किस्म का मोबाइल फोन दिया गया था वह अब खराब हो गया है। हम लोग अपने बाल-बच्चे के मोबाइल से सरकार के कार्यक्रमों का कार्य प्रतिवेदन भेजते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र पक्का मकान में चलने का निर्देश है, पर राज्य सरकार बहुत कम राशि भाड़े के लिए देती है। इस कारण पक्का मकान उपलब्ध नहीं हो रहा है। साथ ही पोषाहार के...