चक्रधरपुर, मई 19 -- चक्रधरपुर।जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड नहीं बना था, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया। पहले दिन शिविर में 70 सेविका सहायिकाओं का कार्ड बनाया गया। यह कार्य अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर उमेश प्रधान द्वारा बनाया जा रहा है। जिन भी सेविका का राशन कार्ड में नाम अंकित है, उनका आधार नंबर से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। अब सेविका सहायिका भी आयुष्मान कार्ड का लाभ ले सकेंगे। यह सरकार के निर्देश पर ही कार्य हो रहे हैं। बता दें कि चक्रधरपुर प्रखंड में 298 ...