मोतिहारी, सितम्बर 11 -- आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को दिया तोहफा :मंत्री हरसिद्धि। आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के मानदेय मे बढ़ोतरी कर सरकार ने तोहफा दिया है। ये बात गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कही। उन्होंने कहा है कि तीन दिन पूर्व आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका संघ ने उन्हें मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था। श्री पासवान ने कहा कि सरकार सभी कर्मियों का मानदेय एक एक कर बढ़ोतरी किया है। जो काफ़ी सराहनीय है। सरकार सबके हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...