साहिबगंज, फरवरी 18 -- साहिबगंज। समाज कल्याण विभाग, जिला बाल कल्याण व बाल संरक्षण कमेटी के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक में योजनाओं की प्रगति का आकलन किया गया । संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । मौके पर डीसी ने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के रिक्त पदों को अब तक नहीं भरने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इन पदों की भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और अतिशीघ्र रिक्त पदों को भरा जाए। बैठक में समाज कल्याण विभाग की ओर से बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की गई। डीसी ने डीएमएफटी मद से हो रहे आंगनबाड़ी निर्माण की जानकारी ली । उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी जमीन की आवश्यकता है, ...