हजारीबाग, दिसम्बर 29 -- दारू प्रतिनिधि दारू प्रखंड क्षेत्र के दारु पंचायत के दारुडीह निवासी आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी पति प्रकाश कुशवाहा को उत्कृष्ट कार्य के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयन किया गया है। आंगनबाड़ी सेविका को अपने पति के साथ कार्यक्रम मे शामिल होने का निमंत्रण मिलने से प्रखंडवासियों मे खुशी की लहर है। सभी ने उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। मीना दारुडीह के ही आंगनबाड़ी केंद्र कि सेविका है और वह अपने कार्य को काफी गंभीरता और बेहतर ढंग से करती है । जिसके आधार पर उनका चयन किया गया है। इस बारे मे बीडीओ हारूण रशीद ने मीना देवी को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से काम करने वालो को उनकी मेहनत का फल जरूर मिलता है। इसलिए अपने कार्य को पुरी निष्ठा...