जहानाबाद, जनवरी 13 -- अरवल, निज संवाददाता। शहरतेलपा में आंगनबाड़ी सेविका की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर बसपा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और मांगों से संबंधित एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने एसपी को बताया कि 17 दिसंबर को आंगनबाड़ी सेविका शिवकांति देवी की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में शहर तेलपा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी इस मामले में अब तक कोई ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसमें पीड़ित पक्ष में गहरा असंतोष एवं भय व्याप्त है। लोगों ने कहा कि यह मामला अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा महिला सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत आता है जिसमें निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध एवं...