खगडि़या, अप्रैल 13 -- आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय का किया घेराव आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय का किया घेराव कार्यालय कर्मी ताला बंद कर घेराव के दौरान हुए फरार काम के लिए उन्नत तकनीक के मोबाइल देने की मांग गोगरी, एकसंवाददाता। गोगरी प्रखंड की आंगनवाड़ी सेविकाओं ने शनिवार को सीडीपीओ कार्यालय गोगरी कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। कार्यालय कर्मी ताला बंद कर फरार हो गए। आंदोलित सेविकाओं ने बताया कि प्रखड की सेविकाओ को पांच वर्ष पूर्व एक-एक मोबाइल सरकारी स्तर से दिया गया था। जो मोबाइल पैनासोनिक कंपनी का है। वह गुणवत्तापूर्ण नही है। सेविका को इतना सारा विभागीय काम दे दिया गया है वह मोबाइल खराब होने की स्थिति में है। बगैर मोबाइल का कोई काम नहीं हो पा रहा है। मोबाइल रिचार्ज के लिए मात्र दो सौ रुपए दिया जाता है। जबकि रिचार्ज में त...