चतरा, सितम्बर 14 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय कक्ष में शनिवार को बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ चंद्रदेव प्रसाद से आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उनके कुशल छेम पूछा और प्रभारी सीडीपीओ बनने पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं आईसीडीएस से संबंधित कई समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्षा प्रतिमा देवी ने कसारी पंचायत की मुखिया द्वारा बढ़ोतरी मानदेय में अग्रसारित कर कार्यालय को उपलब्ध नहीं करने की शिकायत की। इस पर प्रभारी सीडीपीओ ने कसारी पंचायत के मुखिया को स्पष्टीकरण और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि मेरे कार्यकाल में आईसीडीएस से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सेविकाओं का मानदेय समय पर भुगतान किया जाएगा। मौके पर सेविका सुनीता कुमा...