कोडरमा, जनवरी 9 -- मरकच्चो। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एफपीडबलू विनय कुमार और बीएएफ गंगाधर दास ने एचपीवी संक्रमण, इसके लक्षण, बचाव के उपाय और टीकाकरण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक ने बताया कि एचपीवी संक्रमण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण है और समय पर टीकाकरण कराने से इस बीमारी का जोखिम काफी हद तक कम किया जा सकता है। किशोर आयु वर्ग की बच्चियों में टीकाकरण को बढ़ावा देने, जागरूकता फैलाने और गलत धारणाओं को दूर करने पर विशेष जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...