साहिबगंज, जुलाई 4 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । प्रखंड सभागार कक्ष में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक समीक्षा बैठक सीडीपीओ चित्रा यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं उपस्थित रहीं। बैठक में केंद्रों की गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ पोषण ट्रैकर ऐप, टीकाकरण, बच्चों की उपस्थिति, टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण, वजन जांच, मातृ समिति की बैठक, गृह भ्रमण, पोषण पखवाड़ा और नियमित रूप से रिकॉर्ड संधारण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर महिला प्रवेक्षिका रेशमी प्रियवंदा, अरुणा मिंज थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...