मुंगेर, नवम्बर 24 -- संग्रामपुर, एसं। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सक्षम आंगनबाड़ी पोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में सीडीपीओ अमन कुमार, अंचल अधिकारी निशीथ नंदन, महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी, सरिता कुमारी, ब्लॉक कोडिनेटर दीपशिखा आदि मौजूद थे। मुख्य उद्देश्य सेविकाओं को नवचेतना और आधारशिला जैसे दो महत्वपूर्ण विषयों की गहन जानकारी प्रदान करना था। सीडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और पोषण सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, संतुलित आहार, वजन मापन, वृद्धि निगरानी और अन्य वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...