किशनगंज, मई 21 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का पोषण भी और पढ़ाई भी से जुड़ा आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। सोमवार को सद्भावना मंडप भवन बहादुरगंज में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया प्रशिक्षण के पहले दिन आंगनबाड़ी सेविकाओं का आनलाइन पंजीकरण के साथ -साथ प्री टेस्ट भी किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक बुलबुल कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका जयंती दास एवं मधु कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चों को पोषण भी और पढ़ाई भी से जुड़ी जानकारी साझा कर बेहतर तरीके से केन्द्र संचालित करने का टिप्स दिया गया। आईसीडीएस निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोषण भी और पढ़ाई भी से जुड़े तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन विभिन्न आंगनब...