खगडि़या, जुलाई 12 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड के तमाम आंगनबाड़ी सेविकाएं ग्रामीणों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाई। सेविकाएं जैसे ही मुख्यमंत्री के संदेश में पेंशनधारियों को 11सौ रुपये पेंशन मिलने की जानकारी दी। पेंशनधारियों के चेहरे की चमक बढ़ गई। सेविकाओं ने बताया कि बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को लगभग तीन गुना बढ़ाकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के चेहरे पर चमक ला दी है। इससे जहां सीधे तौर पर इनको लाभ पहुंचा है वहीं पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 11 सौ रुपये कर देने से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के घरवालों में भी काफी खुशी है। बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं से बातचीत पर जो प्रतिक्रियाएं आयी उससे स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन य...