मोतिहारी, फरवरी 18 -- मोतिहारी, हि.प्र.। मिशन शक्ति योजना के तहत शहर के वार्ड नम्बर 34 में संचालित आंगनबाड़ी सह क्रेच का डीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार को निरीक्षण किया । क्रेच का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं के 6 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को कार्यालय अवधि में डे केयर की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि कामकाजी माताएं अपने बच्चों की आवश्यक मातृत्व संबंधी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए अपने कार्यालय कार्य को सही तरीके से संपन्न कर सके। डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कामकाजी माताओं से समन्वय स्थापित करते हुए उनको अपने बच्चे को पालनाघर में भेजने के लिये प्रेरित करें ताकि कामकाजी महिलाएं बेफिक्र होकर कार्य कर सकें। निरीक्षण के दौरान सभी क्रेच वर्कर उपस्थित थी। डीएम ने जिला प्रोग्...