कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- चायल, संवाददाता। विकास खंड नेवादा के खोंपा आंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहार वितरण में अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया गया है। गांव के उदय भान ने बताया कि तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम श्रीवास्तव की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन, बाल विकास परियोजना अधिकारी ने किसी अन्य कार्यकत्री को चार्ज नहीं सौंपा। आरोप है कि सीडीपीओ आंगनबाड़ी सहायिका गुड़िया देवी से सुविधा शुल्क लेकर कार्य करवा रहे हैं। जबकि गुड़िया देवी पोषाहार का वितरण नहीं कर रही। वह सारा पोषाहार बेच ले रही हैं। इससे गर्भवती महिलाओं समेत बच्चों को पोषण सुविधा नहीं मिल पा रही है। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उदयभान ने अपर जिला मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। एडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीपीओ नेवादा को जांच कर कार्रव...