जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सूबेदार बिगहा गांव में आंगनबाड़ी सहायिका सुकांति देवी की हत्या के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। एपवा की जिला सचिव लीला वर्मा, भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि भाकपा माले गरीबों की पार्टी है। जहां भी गरीबों के साथ अत्याचार होगा, भाकपा माले आंदोलन के लिए उपस्थित रहेगी। शिव कांति देवी की हत्या सत्ता संरक्षित अपराध है। नेताओं ने कहा कि आंगनवाड़ी सहायिका सुकांति देवी अत्यंत निर्धन परिवार से आती थी। अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए इन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। नेताओं ने शहर तेलपा थानाध्यक्ष के खिलाफ बोलते हुए कहा कि घटना के बाद भी अभी तक हत्यारा पकड़ से बाहर ...