भभुआ, जून 23 -- सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं ने तय मात्रा के अनुसार बंटवाया राशन (युवा पेज रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा सोमवार को लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया। इस दौरान टीएचआर वितरण का सीडीपीओ सुरेन्द्र मोहन गिलानी और पर्यवेक्षिकाओं द्वारा किया गया। उनकी देखरेख में आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को मिलने वाले सूखा राशन चावल, दाल, सोयाबीन सहित अन्य सामग्री का वितरण निर्धारित मात्रा में की गई। सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं ने केद्रों पर सेविकाओं से निर्धारित मात्रा में लाभुकों के बीच राशन का वितरण कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों से पोषक क्षेत्र के तीन वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच टेक होम राशन के तहत पौष्टिक आहार, चावल, दाल, सोयाबीन स...