सहारनपुर, जून 24 -- गंगोह। गांव सिकंदरपुर उर्फ गोसगढ़ निवासी किसान उत्तम कुमार से आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये हड़पा आरोप लगाया है। पैसा वापिस न होने पर पीड़ित ने मंडलायुक्त अटल कुमार राय से न्याय की गुहार लगाई है। जिसपर मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोप है कि नवंबर 2024 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए जारी विज्ञापन पर उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति चौधरी और भाभी हैप्पी चौधरी के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया था। इसी दौरान उनकी मुलाकात बाल विकास विभाग के एक कर्मचारी से हुई। उसने चार लाख रुपये देने पर दोनों की नौकरी लगवाने की बात कही। बीते वर्ष 28 नवंबर को उसने अधिकारी को एक लाख 71 हजार रुपये नकद तथा चालक के खाते में फोन पे के माध्यम से 29 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद नियुक्ति का आश्वासन देने पर भी दोनों महिलाओं क...