रामगढ़, दिसम्बर 18 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन ने बुधवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल, कोड 424 ग्राम कुंद्रुकला, रामगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित बच्चों की ओर से कभी कभी ही अंडा मिलने की बात कही गई। सेविका से पूछने पर उनके अंडा का मूल्य बढ़ने के कारण एक छोड़-छोड़ कर देने की बात बताई गई। वहीं आयोग ने मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल सांडी, कोड संख्या 607 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र की सेविका ने बच्चों के लिए ड्रेस का अभाव होने की बात बताई गई। अंडा वितरण में अनियमितता बरतने और बच्चों की ड्रेस की कमी को लेकर इसपर प्रभारी अध्यक्ष ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया गया कि जिले के ...