मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान के सफल आयोजन के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। आंगनबाड़ी भवन केंद्रों के निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी और एडीओ पंचायत एवं आरईडी के कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी भवन केंद्रों के निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लेने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर नए लाभार्थियों को पंजीकृत कर लाभान्वित करें। उक्त योजना के लिए शासन ने जनपद को 1500 का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष मात्र 1017 लाभार्थियों को पंजीकृत किया जा सका है। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना ...