बरेली, दिसम्बर 15 -- वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 122 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इसकी सूची पर सवाल उठ रहे हैं। शेरगढ़ ब्लॉक की एक भी ग्राम पंचायत सूची में नहीं है जबकि कुरतरा, मकरंदपुर, सैदपुर ग्राम पंचायत में चार-चार और जोखनपुर, जोगीठेर आदि में तीन-तीन आंगनबाड़ी भवन चुने गए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 122 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण होना है। आलमपुर जाफराबाद में 28, बहेड़ी में पांच, भदपुरा में 17, भोजीपुरा में 7, भुता में 13, बिथरी चैनपुर में 6, दमखोदा में 5, फरीदपुर में सात, फतेहगंज पश्चिमी में 15, क्यारा में 7, रामनगर में 10 और नवाबगंज में दो भवन बनने हैं। शेरगढ़ ब्लॉक की एक भी ग्राम पंचायत का चयन नहीं हुआ है जहां आंगनबाड़ी भवन का निर्माण होना हो। सूची को देखने पर पता चलता है कि फतेहग...