बरेली, अप्रैल 26 -- आंवला के मनोना गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन में गड़बड़ी के आरोप लगा अभ्यर्थी सबीना ने शुक्रवार को भी परिजनों के साथ विकास भवन में धरना दिया। सबीना शासनादेश के विपरित आंगनबाड़ी कार्यकत्री का ख्यन करने का आरोप लगा रही है। महिला अभ्यर्थी सबीना करीब एक सप्ताह से रोजाना विकास भवन में पहुंचकर धरना दे रही है। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक परिजनों के साथ विकास भवन में धरना देती है। सबीना का आरोप है कि प्रशासन ने चयन के वक्त शासनादेश का पांलन नहीं किया। सबीना का कहना है कि उसकी मां विधवा है। परिवार की आमदनी गरीबी के रेखा के नीचे है। उसके बाद भी मेरे चयन में वरीयता नहीं दी गई। हालांकि अधिकारी चयन की प्रक्रिया को सही बता रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...