कुशीनगर, मार्च 29 -- कुशीनगर। पडरौना विकास खंड के ग्राम सभा जिगना निवासिनी एक महिला आवेदिका ने गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन को गलत तरीके से करने का आरोप लगाते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्रक सौंप तथा आईजीआरएस पोर्टल पर सीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में शाहिना खातून पत्नी निसार अहमद ने बताया है कि आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में आवेदन किया था। मेरिट में मेरा एक नंबर था, लेकिन विभाग द्वारा फर्जी तरीके से नीलू सिंह का चयन किया गया है। आरोप है कि चयनित हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मेरिट शिकायतकर्ता के मेरिट से कम है, जिनकी फर्जी तरीके से नियुक्त की गई है। उनकी आय 46000 से अधिक है। आय प्रमाण पत्र तथ्य को छुपा कर लेखपाल को प्रभाव में लेकर बनवाया गया है, जो फर्जी एवं निरस्त योग्य है। उ...